Aaj Ki Taaja Khabren

मध्य प्रदेश सरकार ने इन तीन बड़े शहरों में लगाया लॉकडाउन

mp news live hindi

भारत के मध्य प्रदेश राज्य में कोरोना माहमारी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके दौरान मध्य प्रदेश(mp news live hindi) में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश के 3 शहरों में इंदौर, जबलपुर और भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन(Lockdown news) लगाया जा चूका है मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में इंदौर में 317, जबलपुर में 116 और भोपाल में 345 नए कोरोना पॉजिटिव आए है.

मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्ण तरह लगाया लॉकडाउन:- mp news live hindi

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1308 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए है. एमपी राज्य में एक बार फिर कोरोना महामारी(Corona virus news) वापस फैल रही है जिसके चलते एमपी के तीन शहरों में भोपाल, जबलपुर, इंदौर में 32 घंटों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चूका है एमपी सरकार ने कोविद के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला किया है यह आदेश शनिवार रात्रि 10.00 से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लागु रहेगा. जिसकी कुछ फोटो सामने आई है

लॉकडाउन के दौरान प्रशाशन ने जनता को आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, खाद्यपदार्थ लाने, श्रमिककर्मियों, बीमार व्यक्ति और परीक्षाओं में भाग लेने के लिए सरकार ने रेलवे-एयरपोर्ट की छूट दे रखी है.

इन तीन बड़े शहरों में 31 मार्च 2021 तक सभी स्कूल और कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए है. इस दौरान इन शहरों में शराब की दुकानें भी बंद रहेगीं. और बिना किसी कार्य के व्यक्ति यह-वहा घूमता मिला तो उसे दंडित किया जाएगा.

एमपी सरकार ने छात्रों का ध्यान रखते हुए. जिन छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं है उनके लिए रेलवे, मेट्रो और बस की छूट दी गई है. वहीं, आज (रविवार) के दिन जबलपुर शहर की मॉडल हाई स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम और पीएससी के एग्जाम भी हैं. परीक्षा देने आए छात्रों के परिजनों से मिडिया टीम ने मुलाकात कि तो छात्रों के परिजनों ने बताया कि इससे ज्यादा तो परेशानी नहीं हुए लेकिन यह लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए ही लगाया गया है

यह भी पढ़े :- Bihar: निकाह के 12 घंटो के भीतर दूल्हे ने दम तोडा, दोनों घरों में छाया मातम

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News