corona update in india today:- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान नए आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले कुछ दिनों से नीचे जा रहे कोविद (Covid) के ग्राफ में एक बार फिर संक्रमण की संख्या में उछाल देखने को मिली है. हालांकि नए आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण का प्रकोप पहले से बहुत कम हुआ है लेकिन मौत के आकड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए कोविद केस आए और 3,847 संकर्मित मरीजों ने जान गवाई है. वहीं 2,83,135 लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से ठीक भी हुए हैं.
कोविद अपडेट – corona update in india today
कुल कोविद केस – 2,73,69,093
कुल ठीक हुए – 2,46,33,951
कुल सक्रीय केस- 24,19,907
कुल मृत्यु- 3,15,235
कुल वैक्सीन लगी- 20,26,95,874
देश में 26 मई तक 20,26,95,874 कोविद वैक्सीन(Covid vaccine) के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 18,85,805 टीके लगाए गए. वहीं अब तक 33 करोड़ 70 लाख से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते कल करीब 22 लाख कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत से अधिक है
अगर देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर की बात करे तो करीब 1.15 फीसदी बताई जा रही है और जबकि ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 89 फीसदी तक पहुंच चुकी है सक्रिय केसेज 10 फीसदी तक कम हो गए है दुनिया में कोरोना महामारी से ग्रसित देशों की संख्या में भारत तीसरे नंबर पर आता है पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर ब्राजील देश आता है.
यह भी पढ़े :- विराट और अनुष्का ने Corona Virus की जंग में दिए दो करोड़ रूपये दान, देशवासियों से भी की अपील