Aaj Ki Taaja Khabren

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक केन्द्र शासित प्रदेशों, राज्यों को covid-19 रोधी टीकों की 97.79 करोड़ से अधिक खुराकें कराई उपलब्ध

Coronavirus news

आज की ताजा ख़बरें:- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union health ministry) ने बुधवार को जानकारी उपलब्ध करवाई. कि केंद शासित प्रदेशों और राज्यों को कोरोना-19 (Coronavirus news)रोधी टीको की तब तक 97.79 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेशों तथा राज्यों के पास अभी कोविद-19 की 8.43 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं, जिसका वे कभी उपयोग में ले सकते है. और उन्होंने बताया कि कोरोना रोधी टीकों की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण अभियान में तेजी देखने को मिली. केन्द्र शासित प्रदेशों और राज्यों को टीकों की अपलब्धता का पहले से जानकारी का पता चलने से वे अच्छी योजना तैयार कर सकते है. तथा टीकों की आपूर्ति को भी व्यस्थित कर सकते है

यह भी पढ़े :- हेलीकॉप्टर में दिखी “एकता की उड़ान” चारों दिग्जग नेता करेंगे जनसभा को संबोधित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीधी खरीद और निशुल्क श्रेणी के तहत अभी तक केन्द्र शासित प्रदेशो और राज्यों को Covid-19 रोधी टीकों की 97.79 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करवाई जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केन्द्र शासित प्रदेशों और राज्यों को मुफ्त में टीके (Coronavirus news)उपलब्ध कराकर केन्द्र उनका समर्थन करता रहा है.

यह भी पढ़े :- नशीले पदार्थ छोड़ने के लिए कहती थी पत्नी, इसी बात से खफा होकर कुंए में धकेल कर मार डाला

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News