उदयपुर के स्कूल में कोरोना, 25 छात्रों समेत 29 पॉजिटिव

coronavirus: These rules may be implemented again in India due to the fear of Corona

udaipur news: उदयपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र (Ambamata PoliceThana) में स्थित राजकीय प्रज्ञा चक्षु अंध विधालय में आज कोरोना महामारी (udaipur corona news) का विस्फोट हुआ.

स्कूल के 25 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव:- udaipur news

राजकीय प्रज्ञा चक्षु अंध विधालय में 25 बच्चों के सहित जिले में कुल 29 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है. विधालय में कोरोना विस्फोट होने के बाद जिले में हड़कंप मच गई. पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, कलेक्टर चेतन देवड़ा के सहित चिकित्सा विभाग की टीम विधालय पहुंची और पुरे विधालय को सैनिटाइज किया गया.. उसके बाद संक्रमित छात्रों (Student corona Positive) को स्कूल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया लेकिन छात्रों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है छात्रों को अभी विधालय के छात्रावास में रखा गया है.

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा (udaipur corona news) के आदेश पर छिपा गली एवं आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. और साथ ही आस-पास के इलाकों के चौराहें पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पास के लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिला कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि इस विधालय के कैंपस से कोरोना संक्रमण बाहर न निकले.

जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उन छात्रों में से अधिकांश छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है. उसके बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों और उनके माता-पिता-सहित स्टाफ का कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़े:- राजस्थान: मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया, कोरोना वैक्सीन का पहला टीका कहीं यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार