तेल कम्पनियो की नहीं रुक रही रफ्तार, Jaipur में Petrol 115 के पार

राजस्थान में टैक्स कम करने की मांग को लेकर आज सभी पेट्रोल पंप बंद

आज की ताजा खबरें:- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम स्थिर रहने के बावजूद भी भारत देश में तेल कंपनियां अपनी मनमानी कर रही है. दीपावली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से आमजनता का बजट बिगड़ रहा है. पिछले 34 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-diesel price) में एक बार फिर वृद्धि का आलम शुरू हो चुका है. आज 27 अक्टूबर को भी पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर बढ़ा. नतीजा यह हुआ कि राजधानी जयपुर में पेट्रोल 115 रूपये(petrol price in india today 2021) के पार पहुंच गया. आज 27 अक्टूबर को पेट्रोल 115 रुपए 21 पैसे और डीजल 106 रुपए 47 पैसे के उच्चतम स्तर पर पहुंच चूका है.

प्रदेश के श्रीगंगानगर(rajasthan Shreenagar) में पेट्रोल 120 रुपए 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल 111 रुपए 01 पैसे के उच्चतम स्तर पर बिक रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 107 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर(petrol price in india today 2021) और डीजल 96 रुपए 67 पैसे प्रति लीटर(diesel price today) बिका रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 113 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 104 रुपए 75 पैसे प्रति लीटर बिका रहा है. बेंगलुरू, हैदराबाद, पटना जैसे शहरों में पेट्रोल 110 रुपये के पार प्रति लीटर के बिक रहा है.

34 दिन में डीज़ल 8 रुपए 46 पैसे और पेट्रोल 7 रुपए 08 पैसे ऊपर चढ़ चुका:


देश में पिछले 34 दिन से डीजल 8 रुपए 46 पैसे और पेट्रोल 7 रुपए 08 पैसे ऊपर चढ़ चूका है. वृद्धि का यह दौरा ऐसे ही बरकरार रहा तो पेट्रोल बहुत जल्द 120 रुपये के पार पहुंच जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर है ऐसी स्थिति में अभी डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा किया जा रहा है लेकिन अब आम जनता को उम्मीद है कि केंद्रीय सरकार सेंट्रल एक्साइज में और राज्य सरकार वैट के रूप में कुछ छूट दे जिससे की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी आए.

यह भी पढ़े :- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने पंप पर लगा ताला, राजस्थान के इन जिलों में अनिश्चित हड़ताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार