शिक्षा मंत्री govind singh dotasara अपने ही बयान में फसें, कहा महिला कर्मचारी आपस में लड़ती है

govind singh dotasara

Aaj ki taaja khabren:- सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को बालिका दिवस( balika divash )पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद (Rajasthan School Education Council )की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बयान दिया गया. वहीं, अब दिए गए बयान में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा(Govind Singh Dotasara) विवादों में फंसते नजर आ रहे है.

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा(govind singh dotasara) ने स्कूलों में महिला कर्मचारियों(Women staff ) पर टिप्पणी की. और उन्होंने कहा कि जहां स्कूल में महिला कर्मचारी होती है वह तो वारे-न्यारे हो जाते है.

सरकारें भी महिला कर्मचारियों को बेहद महत्व देती हैं परन्तु जहां पर महिला शिक्षिकाओं की संख्या ज्यादा होती है वह पर थोड़ा विवाद भी हो जाता है. बात चाहे पीएस की हो और सीएल की सभी बातें सुलझ जाती है. लेकिन वहां के प्रिंसीपल को तो सेरिडोन टेबलेट लेनी ही पड़ती है. और उन्होंने कहा कि यदि इन विवादों को जल्द सुलझा दिया जाए तो अच्छा होता है

लेकिन अब यह बयान विवादों का कारण बनता जा रहा है. कई महिला संगठनों ने इस बयान को आपत्ति शब्द बताए है तो विपक्षी दल महिला सशक्तिकरण के मौके पर आड़े हाथों ले रहा है.

यह भी पढ़े :- Barmer, Police कॉस्टेबल ने घर में घुसकर महिला के साथ किया Rape

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार