Aaj Ki Taaja Khabren

भारतीय टीम में इन 4 खिलाड़ियों को नहीं दिया गया मौका जानिए क्यू ? latest indian cricket team news

भारतीय टीम में इन 4 खिलाड़ियों को नहीं दिया गया मौका जानिए क्यू ? latest indian cricket team news

latest indian cricket team news: चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने आखिरी बार सोमवार 31 अक्टूबर को (भारतीय टीम) का चयन किया। और उन्होंने एक साथ चार सीरीजों के लिए चार अलग-अलग टीमों का ऐलान किया, करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को इन टीमों में मौका मिला है, किन्तु कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं चुने जाने से दुःखी हैं। इनमें से (1) पृथ्वी शॉ (2) नितीश राणा(3) रवि बिश्नोई और (4) उमेश यादव का नाम शामिल है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम (latest indian cricket team news) का ऐलान किया है। और इसके अलावा बांग्लादेश के दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है। इन चार सीरीजों में तीन अलग-अलग कप्तान भारत के लिए चुने जायेंगे।

भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ किसी भी टीम में नहीं लये गए हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है मुझे “उम्मीद है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे।”वहीं उमेश यादव ने टी20 टीम से बाहर होने पर लिखा भले ही आप मुझे मूर्ख बना रहे हो, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि भगवान आपको देख रहा है उमेश टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
नितीश राणा ने भी अपनी निराशा जाहिर करते हुये लिखा और कहा ,(HOPE) यानी होल्ड ऑन पेन एंड्स। वहीं रवि बिश्नोई जो पिछले कई महीनों से टीम के साथ रह रहे थे, उनको भी टीम में नहीं चुना गया और उन्होंने लिखा वापसी हमेशा असफलता से मजबूत होती है। बिश्नोई का टी20 टीम में चयन शायद इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि न्यूजीलैंड में स्पिनर सफल नहीं हैं।

इस खबर को भी देखें > sri ganganagar in rajasthan 6 साल के मासूम को गला घोंटकर मारा

इस पोस्ट को पढ़े > Top 5 Best Sewing Tips for Beginners 

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News