Aaj Ki Taaja Khabren

पंजाब के Cm चरणजीत सिंह चन्नी का जयपुर दौरा रद्द, सीएम अशोक गहलोट ने बताई वजह

Cm ashok and charanjit singh

आज की ताजा खबरें:- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charnjit Singh channi) का जयुपर दौरा कैंसिल होने के पीछे लखीमपुर खीरी की घटना को बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot) ने खुद लखीमपुर खीरी की घटना को मध्यनजर रखते हुए चरणजीत सिंह चन्नी के समान में दिया जाने वाला भोज रद्द करने की पुस्टि कर दी.

उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि एआईसीसी ने जो दो दिन का प्रोग्राम दे दिया है, लखीमपुर खीरी में दुखद घटना हुई है, आठ किसान मारे गए हैं उसे लेकर देशभर में आक्रोश है… और उत्तरप्रदेश की प्रभारी महामंत्री प्रियंका गांधी को भी वहां पर डिटेन किया हुआ है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि साथ ही 5-6 अक्टूबर को एआईसीसी ने किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है इन परिस्थितियों में पंजाब सीएम का राजस्थान दौरा एवं उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द हो गया है.

Cm Ashok news

चन्नी सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचने वाले थे :- Charnjit Singh channi

सूत्रों के अनुसार, बता दे कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी(Charnjit Singh channi news) का 11 बजे जयपुर पहुंचने का प्रोग्राम था. सीएम चरणजीत करीब सवा तीन घंटे राजधानी जयपुर रुकने वाले थे. लेकिन मंगलवार प्रांत सामान्य प्रशासन विभाग को पंजाब सरकार की तरफ से सीएम चरणजीत का जयपुर दौरा रद्द होने की सूचना दी गई