फैक्ट्री मालिक का बिना कपड़ो के बनाया वीडियो – Honey trap

फैक्ट्री मालिक का बिना कपड़ो के बनाया वीडियो - Honey trap

Honey trap :- गंगानगर जिले के सदर पुलिस थाना में हनी ट्रैप का मामला सामने आया और इसका खुलासा भी किया जा चूका है. दो दंपत्तियों को हिरासत में ले लिया गया है इस केस की छानबीन एसीपी राजन दुष्यंत कर रहे है, और उन्होंने बताया की यह दोनों दंपति भोले-भालों से मीठी बाते करके अपने जाल में फसा करते थे.

Honey trap – गंगानगर

एसपी राजन दुष्यतं ने बताया पीड़ित श्रीगंगानगर के जवाहरनगर सेक्टर 8 में रहने वाला संजय अग्रवाल ने 18 जनवरी को थाने में केस दर्ज करवाया, और पीड़ित ने बताया की 16 जनवरी को उसके पास एक महिला ने फोन किया था और उसने अपने घर बुलाया था जब मैंने पूछा तो उसने मेरी फैक्ट्री में जॉब करने वाली की पत्नी बताई और अपनी गंभीर स्थिति बताई.

जिसके बाद 17 जनवरी को उसकी बताई जगह पर पहुंच गया उसके बाद महिला अपने पति के साथ और दूसरे दंपति से मिलकर मेरी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की डमांड करने लगे.

समाज में अपनी बदनामी से घबरा गया – honey trap

पुलिस ने जब फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की तो पता चाल की फैक्ट्री मालिक अपनी बदनामी होने के कारण काफी घबरा गया था . आरोपियों से भिंती की लेकिन वो नहीं माने और पैसे के बदले गहने मांगने लगे लेकिन गहने देने के बाद भी 10 लाख रूपये की डिमांड करते रहे, उसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवाया.

एसीपी राजन दुष्यंत के नेतृत्व में एक टीम गठित किए गई इस टीम में सीआई हनुमानराम बिश्नोई और आरपीएस रोहित ने नेतृत्व में कॉस्टेबल भरतलाल, दिलीप और महिला कॉस्टेबल सपना कवर को शामिल किया गया और बहुत ही जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में काम करने वाला बिलाल खान ने पूरी साजिश रची थी और अपनी पत्नी से ही फोन करवा कर फैक्ट्री मालिक को अपने घर पर बुलाया था फैक्ट्री मालिक का बिना कपड़ो के बनाया वीडियो वायरल की धमकी.

यह भी पढ़े:- जोधपुर: ट्रैन में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों से लूट की वारदात

यह भी पढ़े:- जोधपुर, महज 12 साल की बच्ची बनी माँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार