Patna.राजधानी पटना के City इलाके में अपराधियों का दहसक जारी है. ताजा मामला Sultanganj थाना क्षेत्र के Dargah Road कर्बला का है, जहां दिनदहाड़े खुले आम,हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक के ऊपर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. आनन-फानन में बुरी तरीके से घायल युवक को इलाज के लिए PMCH में Admit कराया गया, जहां इलाज के दौरान Docters ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान Danapur के तकिया पर मोहल्ला Mohammad Amjad के रूप में हुई है.
घटना के बाद Police ने समय पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच परताल की. बताया जाता है कि मोहम्मद अमजद(Mohammad Amjad) अपने दोस्त मोहम्मद ललवा(Mohammad Lalwa) के दरगाह रोड(Dargah Road) स्थित घर में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने दानापुर(Danapur) से पटना(Patna) सिटी आया था. शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह अपने दोस्त के साथ Bike पर सवार होकर दानापुर वापस जारहा था, इसी दौरान पहले से तैनात हुए अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी, जिससे युवक की मृत्यु हो गई. घटना के बारे में पूछताश करने पर मृतक के दोस्त की भाभी और घटना की प्रत्यक्षदर्शी हीना खातून(Heena Khatoon) ने मोहल्ले के ही भोंदवा(Bhondwa) नामक व्यक्ति और उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया है
मृतक के परिवार वालो ने Police प्रशासन से हत्यारों के खिलाफ सख्त कारवाई किए जाने की मांग की है. पटना City के DSP अमित शरण(Amit Sharan) ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का दिलासा दिलाया है. सिटी के DSP ने पुरानी दुश्मनी में हत्या किए जाने की बात कहते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाए जाने की भी बात कहीं है. फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर गंभीरता से जुटी है.
हत्या की इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी का माहौल छाया हुआ है, वहीं खुले-आम हत्या की इस खबर से आसपास के एरिया में काफी सनसनी फैल गई है और लोग हत्या के बाद काफी डरे हुए हैं.
यह भी जरूर पढ़े:-Great job opportunity in the Ministry of AYUSH, Central Government, Rs 21,184 salary