Aaj Ki Taaja Khabren

राजस्थान में Nigt curfew का समय बदला, Today से बाजार बंद होंगे 9 बजे, दो और शहरों में कर्फ्यू

cm ashok gehlot coronavirus news in hindi

राजस्थान में नाईट कर्फ्यू: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार (Ashok gehlot ) ने अहम फैसला लिया है. राजस्थान के 10 शहरों के बाजार अब से यानि 31 मार्च से 9 बजे बंद हो जाएंगे. रात दस बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने अहम निर्णय किया गया है. अब से आबूरोड(abu road) और चित्तौड़गढ़(chittorgarh) में भी नाइट कर्फ्यू लागू किया गया.

पहले प्रदेश के बाजार बंद होने का समय दस बजे और नाइट कर्फ्यू(Night curfew) का समय 11 बजे लागू किया गया था, परन्तु कोरोना वायरस के केस बठते देख इसके समय में कमी की गई है. इस दौरान जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और टीम के नेतृत्व में बाजार की चेकिंग होगी. 14 अप्रैल तक सघन निरीक्षण अभियान चलेगा. सीएम गहलोत ने आज यानि बुधवार को कोरोना कोर ग्रुप की बैठक की है. बैठक में कोरोना वायरस के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. पिंकसिटी जयपुर सहित कोविद प्रभावित 10 शहरों में सख्ती लागू की जाएगी.

‘नो मास्क नो एंट्री’ की सख्ती से पालना करानी होगी : -राजस्थान में नाईट कर्फ्यू

कोरोना महामारी के बढ़े केस देखकर सीएम गहलोत ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘नो मास्क नो एंट्री’ की सख्ती से पालना करानी होगी. सरकार का कर्तव्य है की जनता के जीवन को बचाया जाए. वर्तमान की स्थिति में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए कहा कि हम किसी प्रकार का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे. और वैक्सीन लगाने की गति को और बढ़ाया जाए.

जिला प्रशाशन ने 21 मार्च को कोरोना गाइडलाइन जारी की और पांबदियां लगाई:-

आपको बता दें कि इससे पहले गृह विभाग ने 21 मार्च को कोरोना की नए गाइडलाइन के साथ नाईट कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए थे. इस दिन गृह विभाग ने दस बजे बाजार बंद करने और 11 से 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया था. कुशलगढ़, सागवाड़ा, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है

यह भी पढ़े :- Cm गहलोत ने चिकित्सा सुविधाओं को दी बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज से जुड़े कार्यो में 55 करोड़ खर्च होंगे

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News