जयपुर में Tandav web Series का जमकर विरोध

जयपुर में Tandav web Series का जमकर विरोध

Tandav web Series के खिलाफ यूपी के लोगों वरोध कर रहे है उसी के साथ जयपुर सिटी में भी विरोध किया जा रहा है, जो अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई है जयपुर की करणी सेना ने इस वेब सीरीज का आज जमकर विरोध किया है, पिछले दिन करणी सेना ने तांडव वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने के साथ निर्माता के खिलाफ कारवाही करने की गुहार लगाई थी, इस सीरीज के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया जा चूका है, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के नेतृत्व में 22 गोदाम पर वेब सीरीज का पोस्टर जला कर विरोध किया गया और इन सब पर जल्द ही कारवाही की जानी चाहिए.

करणी सेना के अध्यक्ष ने बताया हिन्दू देवताओं का अपमान :- तांडव वेब सीरीज

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया की तांडव वेब सीरीज (tandav web series) में हिन्दू देवताओं का अपमान किया गया है इस वेब सीरीज के कलाकरों एवं निर्माता के खिलाफ करवाई होने चाहिए इस प्रकार माफ़ी मांगने से कुछ नहीं होगा इसी बीच में बंगाल के टीएससी नेता ने अपने आपको अकबर बताते हुए जोधाबाई के खिलाफ बयान पर भी सुखदेव के नेतृत्व पर विरोध जताया.

करणी सेना ने अपने 100 कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 11 बजे से जयपुर सिटी के 22 गोदाम सर्किल पहुंचकर नारेबाजी और वरोध प्रदर्शन किया, और इस सीरीज के कलाकरों हिमांशु कृष्ण महरा, सैफली खान और निर्माता अब्बाश जफर के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. सुखदेव सिंह करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा की वेब सीरीज के कुछ सीनों में भोले नाथ और श्री राम का मजाक बनाया गया है. इस सीरीज से जातिगत और महिलाओं का अपमान भी हुआ है और करणी सेना ने इसके खिलाफ साइबर ठाणे में रिपोर्ट दर्ज कारवाही दी है इस पर जल्द कारवाही की जानी चाहिए.


बंगाल के टीएससी नेता मदन मित्रा ने कहा की मुझे अब सब लव जिहाद मत सिखाओ मुझे सब पता है मेरे घर में जोधाबाई रहा करती है, इस बयान पर करणी सेना ने विरोध जताया और सार्वजानिक स्थान पर माफ़ी मांगने की बात जताई है.

यह भी पढ़े:- पति ने खुद दोस्तों को भी करवाया पत्नी से बलात्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार