today’s up news in hindi: शारीरिक संबंध बनाने के लिये आतुर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को महज इसलिये मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसकी पत्नी ने कुछ ही मिनटों में दो बार हमबिस्तर होने से मना कर दिया. पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने का ये मामला उत्तर प्रदेश (अमरोहा ) का है . अमरोहा जनपद में पति की यह हैवानियत पुलिसिया जांच में सामने आई है. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरी घटना सामने आई.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था | today’s up news in hindi
इस पोस्ट को भी देखें > facial with aloe vera gel
अमरोहा जनपद के कोतवाली के मोहल्ला सराय कोहना मैं bakery संचालक अनवर ने 5 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे अपनी पत्नी रुखसार से संबंध बनाये थे। थोड़ी देर बाद जब अनवर ने पत्नी से दोबारा हमबिस्तर होने को कहा तो उसने मना कर दिया. पत्नी ने जांगड़ा शुरू कर दिया तो गुस्से में अनवर ने डोरी से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी, और पत्नी के डेड बॉडी को प्लास्टिक के बारे में भरकर अपनी बाइक से मुरादाबाद जनपद के गांव रतूपुरा में सड़क पर फेंक आया और वापस आकर पति ने अमरोहा नगर कोतवाली थाना में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
आरोपी पति ने अपना जुर्म भी स्वीकार लिया है
पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पति की इस वारदात को सुनकर हर कोई हैरान है. सड़क किनारे शव को देखकर ग्रामीणों ने मुरादाबाद पुलिस को सूचना मिली . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव की शिनाख्त के लिए कई थानों में शव के फोटो भेज दिए. पुलिस आसपास के जिलों से ऐसी महिलाओं का ब्यौरा भी कलेक्ट करी, जिनकी हाल ही में गुमशुदगी दर्ज हुई हो . इसी क्रम में अमरोहा कोतवाली थाना में रुखसार की गुमशुदगी दर्ज होने की बात सामने आई. तस्वीरों का मिलान कराया गया तो बोरे में शव अमरोहा नगर कोतवाली के मोहल्ला सराय कोहना की रहने वाली रुखसार बानो का निकला.
इस पोस्ट को भी देखें > aaj ki taaja khabar
पुलिस ने इस केस में आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है | today’s up news in hindi
उसके बाद अमरोहा पुलिस ने आरोपी पति से जब सख्त पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को बताया कि इस घटना मे उसने अपने भाई दानिश की मदद ली है . पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।