Aaj Ki Taaja Khabren

कबूतर को इस जुर्म में हुई जेल ?

alwar news in hindi

अलवर न्यूज़:- प्रदेश के अलवर जिले में एक पालतू कबूतर को जेल में बंद किया गया ,जी हां अपने सही सुना है यह बात सत्य है कि अलवर जिले(alwar news in hindi) की बहरोड़ थाने में एक संदिग्ध कबूतर को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस कबूतर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है

ग्रामीणों ने संदिग्ध कबूतर समझकर पुलिस को सूचना दी. alwar news in hindi

जानकारी के अनुसार अलवर जिले में पांच दिन पहले एक कबूतर जिसके पैरों में पेंटिग एवं पंखों पर कुछ कोड लिखे नजर आए जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और कबूतर को अपने कब्जे में लिया लेकिन पुलिस को इस बारे में कुछ समज नहीं आ रहा है इस लिए पुलिस ने कबूतर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है थाना अधिकारी ने उच्च अध्यक्ष के साथ-साथ चिड़ियाघर के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी को इस बारे में सुचना भिजवा दी है

सूत्रों के मुताबिक यह घटना बहरोड़ थाने((Behror thana alwar) के कुरैली गांव की बताई जा रहा है जिसमे कबूतर अचानक महिला के कंधे आकर बैठा जाता है जिसे पहले लोगों ने कबूतर(pigeon in jail) को गोर से देखा और संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी विनोद सांखला अपने स्टाफ के साथ मोके पर पहुंचे

और कबूतर को अपनी हिरासत में लिया और थाने चले आए लेकिन अभी तक चार दिन बीत चुके लेकिन पुलिस को अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है थाना अधिकारी विनोद सांखला के आदेश पर चिड़ियाघर के अधिकारी एवं वन विभाग की टीम बुलाया गया है आगे की छानबीन दोनों टीम मिलकर करेगीं फ़िलहाल कबूतर को थाने में ही रखा गया है

यह भी पढ़े :- अहमदाबाद: आयशा ने हंसते-हंसते नदी में छलांग लगाई, क्या वजह है जाने…

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News