Aaj Ki Taaja Khabren

पिता ने बेटी को अकेली देखकर किया रेप का प्रयास, jaipur aaj ki taaja khabren

पिता ने बेटी को अकेली  देखकर किया रेप का प्रयास, jaipur aaj ki taaja  khabren

jaipur aaj ki taaja khabren: नशे में धुत्त पिता ने अपनी 16 साल की बेटी पर गंदी नजर हुई पर डाली। बाद में उसने रेप करने का प्रयास किया। लेकिन बेटी के जाग जाने और विरोध करने पर वह वहां से भाग गया।
वारदात करीब 20 दिन पुरानी बताई जा रही है। लेकिन बदनामी के डर से पीड़िता और मां इतने दिन चुप रही। आखिरकार उन्होंने हिम्मत कर हाल ही में आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया.

भट्‌टा बस्ती थानाप्रभारी Hukum Singh Shekhawat ने बताया कि 16 वर्षीया पीड़िता की मां एक hospital में जॉब करती है. पति के नशा करने और मारपीट से तंग आकर वह बच्चों को लेकर अलग रहती है।
फिर भी पति का घर पर आना जाना रहता था उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 5 मई की शाम को वह ड्यूटी पर चली गई थी, पीछे से बेटी घर पर अकेले थी ।

खाना खाने बाद किया रेप का प्रयास : jaipur aaj ki taaja khabren

इसी दौरान रात को बच्ची का पिता(father ) घर आया. वह नशे में धुत्त था. वहां उसने बेटी के हाथ का बना खाना खाया. बाद में खाना खाकर वहीं पर लेट गया. बेटी भी सो गई थी, कुछ देर उसका पिता उठा और उसने सोती हुई बेटी पर बुरी नजर डाली. आरोपी ने beti से रेप करने का प्रयास किया. इस पर बेटी की नींद खुल गई और जोर से चिल्लाई।

jaipur aaj ki taaja khabren

वह शोर मचाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा छोटा भाई(brother) जाग गया.
उसने जब रूम में आकर देखा तो वह भी सकते में आ गया. इस बीच हालात को भांपकर आरोपी पिता वहां से भाग गया. डरी सहमी पीड़िता बेटी और उसके भाई ने माता के आने पर उसको घटना की सारी जानकारी दी।

आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

स्थानीय महिलाओं के हिम्मत दिलाने पर मां, बेटी को लेकर भट्‌टा बस्ती थाने पहुंची.
पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां की रिपोर्ट पर आरोपी पिता के खिलाफ POCSO Act में केस दर्ज कर लिया.
बाद में police ने तुरंत कार्रवाई करते हुये आरोपी पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News