Aaj Ki Taaja Khabren

रजनीकांत की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती rajinikanth news

रजनीकांत की तबियत ख़राब Rajinikanth news

आज की ताजा ख़बरें :- तमिल एवं बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद मिडिया जानकारी(News) से पता चला की अभिनेता रजनीकांत(rajinikanth) का रक्तचाप में उतार-चढ़ाव होने के कारण तबियत ख़राब हुई थी जिसके कारण रजनीकांत को अपोला हॉस्पिटल में भर्ती कराया और डॉ ने यह बयान दिया था

यह भी पढ़े :- birthday of atal bihari vajpayee ने जन्म दिन मनाया था 1994 जैसलमेर में

रजनीकांत तमिल फिल्म शूटिग कर रहे थे हैदराबाद में


जांनकारी से बता चला की अभिनेता रजनीकांत ललगभग 10 दिनों से हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे शूटिंग के दौरान सेट पर कोविद 19 के संक्रमण होने के कारण फिल्म की शूटिग रोक दी गई थी जिसके बाद में कोविद की पुस्टि में पता चला की सब लोग नेगेटिव पाये जिसके बाद अचानक रजनीकंत की तबियत बिगड़ गई

Rajinikanth news,रजनीकांत का बढ़ता-घटना रहा रक्तचापः-


अपोलो हॉस्पिटल के डॉ ने बता की रजनीकांत को आज सुबह 25 दिसंबर को भर्ती करवाया था और डॉ ने कहा की इनमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है केवल उनका रक्तचाप घटता-बढ़ता रहा है इस पर नजर रखने की जरूरत है इस कारण उनको हॉस्पिटल में भर्ती करवा गया था अभी उनकी जांच की जा रही है जब तक उनका रक्तचाप सही नहीं होता तब तक अस्पताल में रखा जाएगा ठीक होने के बाद उनको छूटी दी जाएगी और बताया की उनके रक्तचाप एवं थकान के अलावा कोई बीमारी नहीं है वो जल्द ही ठीक हो जाएगे
और उन्होंने कई महशूर फिल्में बनाई है और तमिल फिल्मो के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी जिसके कारण आज पूरी दुनिया में जाने जाते है

यह भी पढ़े :- UK से लौटे 811 लोग,जिनमें से 333 यात्री Jaipur news today in hindi

यह भी पढ़े :- बिजनेस आईडिया

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News