ram setu movie: अक्षय कुमार जैकलीन फ़र्नांडिस और नुसरत भरूच स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ रिलीज हो गई है, फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद से ही लोग इसे देखने को काफी उत्साहित नजर आ रहे है फिल्म दीपावली के खास मौके पर रिलीज हुई है फिल्म रिलीज हुए एक हफ्ते का समय हो गया है, और अब लोगों की नजरें इसके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं. पहले दिन फिल्म ‘राम सेतु’ ने शानदार कलेक्शन कियाथा लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था पहले, दूसरे, तीसरे दिन के बाद फिल्म की चाल चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर घड़बड़ाती नजर आई जबकि पांचवे और छठे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया वहीं अब फिल्म की सातवें दिन की भी रिपोर्ट आ गई सामने ?
ram setu movie: अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन पहले दिन पर 15.25 करोड़ के आसपास रहा था, इसके बाद 2 दिन फिल्म की कमाई थोड़ी कम हो गई और दूसरे दिन तो इसने 11.4 करोड़ का बिजनेस किया था तीसरे दिन फिल्म ने 8.75 करोड़और चौथे दिन 6.05 करोड़, पांचवे दिन 7.7 करोड़ और छठे दिन 8.50 करोड़ रुपए कमाए. बात करे सातवें दिन यानी सोमवार की तो फिल्म की कमाई 2.50-3.50 करोड़ के बीच रहीथी फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 60 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस कर चुकी है?
बता दें कि फिल्म ‘राम सेतु’ के निर्देशक (अभिषेक शर्मा) हैं, फिल्म को तीन हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार ने इस साल रिलीज हुई अपनी दो फिल्मों में बच्चभिन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया था. बच्चन पांडे ने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़, जबकि सम्राट पृथ्वीराज ने 10 करोड़ का बिजनेस शुरू किया था।
इस खबर को भी देखें > sri ganganagar in rajasthan 6 साल के मासूम को गला घोंटकर मारा
इस पोस्ट को पढ़े > Top 5 Best Sewing Tips for Beginners