samastipur bihar : बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले में अपराध की वारदातें लगाताार हो रही है। ताजा मामला सदर अनुमंडल इलाके के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर घाट के पास का है। जहा बाइक सवार अपराधियों ने बाजार समिति से अपने प्रतिष्ठान को बंद करके लौट रहे दो गल्ला कारोबारियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने दोनों कारोबारी के पैसे एवं अन्य सामान को लूटकर ले गए और आराम से भाग गए।
विरोध करने पर दोनों को मारी गोली
जख्मी कारोबारी की पहचान शहर के गोला रोड के रहने वाले संजय शाह और Dinesh Shah के रूप में की गई है। जिस जगह पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था वह काफी भीड़भाड़ वाली जगह है, और उस जगह पर अक्सर बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बने पुल के दोनों तरफ पुलिस की गश्ती रहती है। किन्तु इसके बावजूद भी बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए, बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले इस दौरान करीब 5 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।
गोली लगने से जख्मी हालत में दोनों कारोबारीयो को आस पास के लोगों की मदद से samastipur bihar सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तथा घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई फिर इसके दौरान लूटपाट और गोलीबारी की घटना के बारे में नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि काम करके आ रहे थे। उसी दौरान अपराधियों के द्वारा लूटपाट के काम में उन्हें गोली मार दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस ख़बर को भी देखें> इंग्लैंड ने भारत को हराया, टीम इंडिया की हार पर बॉलीवुड में शोक का मौहाल| T20 World Cup 2022
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> Gold Earrings Designs That Will Give A New Look To Your Ears