Aaj Ki Taaja Khabren

Aaj ki Taja Khabar झुंझुनूं की सूरजगढ नौकरी का झांसा दे कर देह शोषण

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए हड़पे पीड़िता ने सूरजगढ़ थाने में दर्ज करवाया मामला, सूरजगढ़ पुलिस ने मामले पर जांच की शुरू कर दी |

झुंझुनूं की सूरजगढ पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर महिला से देह शोषण करने के आरोपी में गिरफ्तार कियापुलिस ने महपालवास निवासी संदीप उर्फ कातिया जाट को पकड़ा है। आरोपी पर पकडने वाले को 2 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा |

Aaj ki Taja Khabar झुंझुनूं की सूरजगढ आरोपी इस मामले में तीन महीने से फरार चल रहा हैं । पुलिस ने आरोपी पर दो हजार का इनाम घोषित किया गया है । आरोपी संदीप को हरियाणा के लोहारू से महपालवास गांव आने वाले कच्चे रास्ते से दबोचा है।


आरोपी ने एक विधवा महिला को नौकरी दिलवाने के नाम पर देह शोषण किया है। इस संबंध में पीड़ित महिला की ओर से सूरजगढ थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

महपालवास गांव निवास के संदीप उर्फ कातिया की पीड़ित महिला से जान पहचान की । फिर उसने महिला को नौकरी दिलाने के लिए झांसा दिया। उसके बाद आरोपी ने उसे दिल्ली व अन्य स्थान अपने साथ लेकर गया। वहां पर आरोपी ने महिला के साथ देह शोषण किया।

पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश | Aaj ki Taja Khabar

महिला की रिपोर्ट आने के बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह नाकाबन्दी भी की । इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी संदीप उर्फ कातिया लोहारू से महपालवास कच्चे रास्ते की साइड से आ रहा है | जिस पर थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी को वहां से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा फिर उसे रिमांड में भेज दिया जाएगा |

इस खबर को भी देखे > UNIQUE AND BEAUTIFUL SUIT NECK DESIGNS 2022

यह खबर भी पढ़ें > रणबीर कपूर की जगह एनिमल फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद कौन थे ?

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News