Aaj Ki Taaja Khabren

Banswara news भाई ने किया cousin sister से रेप करने का प्रयास !

hindi-up-news-today-brutality-with-a-minor-girl-student-in-up

Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा(banswara news) के लोहरिया थाना इलाके में 2 दिन पहले हुई थी यह घटना तो 11वीं कक्षा की छात्रा की हत्या (Murder) का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। छात्रा की हत्या किसी और ने नहीं की थी बल्कि उसके ही चचेरे भाई ने ही थी। आरोपी भाई ने चचेरी बहन से Rape करना चाहता था लेकिन उसने उसका जबर्दस्त विरोध किया तो इसके साथ ही परिवार के लोगों को इस बारे में बताने की धमकी दी थी। इससे गुस्मे में भाई ने खुद को बचाने के लिए उसे गला दबाकर मार दिया। बाद में सबूत छिपाने के लिए शव को छुफा दिया. वारदात के बाद उसने गांव में जाकर लड़की के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर सुनाई, आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने उसे निरुद्ध कर लिया है।

चचेरे भाई ने जंगल में किया था रेप करने का प्रयास

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक (राजेश कुमार मीणा) ने बताया कि बालिका की खबर उनके इलाके के ही एक गांव की निवासी के रूप में हुई। वह 5 नंवबर को दोपहर बाद जंगल में गाय चराने गई थी, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी तो इस पर परिजनों ने उसकी गुमने की खबर दर्ज करवाई और 6 नवंबर को सुबह जंगल में उसकी डेड बॉडी मिली फिर बाद में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को शोफ दिया। इस संबंध में मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कड़ी मेहनत कर 7 नवंबर को हत्या के आरोपी मृतक के चचेरे भाई को निरद्ध कर लिया है। बालिका 17 साल की थी. वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।

गांव जाकर लोगों को सुनाई झूठी खबर, banswara news

इस आरोफ को उसके चचेरे भाई ने ही अकेले अंजाम दिया था और वह उस पर गलत नजरे रखता था। शनिवार को उसने जंगल में उसे अकेला देखकर रेप करने का प्रयास किया था लेकिन लड़की के विरोध के कारण वह अपने मक़सदों में सफल नहीं हो पाया, तो उसने लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में गांव में जाकर कहा कि उसकी बहन को तीन बदमाश उठाकर ले गए। उसने खुद को बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में उसकी शर्ट फट गई और आरोपी ने पुलिस और गाँव वालो को गुमराह करने के लिए खुद ही अपनी शर्ट फाड़ ली और अपने फोन को तोड़कर फोड़ कर एक नाले में डाल दिया था।

पुलिस उपाधीक्षक Suryaveer Singh और कैलाशचंद्र ने करीब आधा दर्जन थानाधिकारियों के साथ गांव वालो से पूछा उस घटनास्थल के बारे में और सबूत जुटाए प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर सामने आए उसके चचेरे भाई से पूछताछ की थी , लेकिन वह लगातार अपने बयान बदल रहा था। जांच के दौरान वह लगातार पुलिस के साथ रहा और इस वजय से पुलिस का उस पर शक गहरा गया। लेकिन जब पुलिस आरोपी से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया।

इस खबर को भी देखें >Nutmeg क्या लाभ है और हमारे दैनिक जीवन में उपयोग है ?

इस पोस्ट को भी जरूर देखें >online tailoring classes for blouse

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News