Todays mp news | बदमाश की करतूत cctv में कैद
घटना की जानकारी मिलते मध्य प्रदेश के इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्काल पहुंच कर मोर्चा संभाला. कई थानों की पुलिस सहित ही crime branch को भी आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया था.
आसपास के इलाकों में सिविल ड्रेस में क्राइम ब्रांच के जवानों ने रेकी की और cctv फुटेज खंगाले. घर के पास ही मासूम का अपहरण करते बदमाश की करतूत cctv में कैद हो गई थी.
पुलिस ने हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश की तो द्वारिकापुरी इलाके के अहीर खेड़ी के रहने वाले चंदन को गिरफ्तार कर लिया,आरोपी चंदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आरक्षक विलियम को भी धरपकड़ |todays mp news
घटना के बाद Rajendra Nagar Police Station के आरक्षक विलियम को भी धरपकड़ वाली टीम में शामिल किया हुआ था. विलियम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर कुछ ही घण्टो में आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया.
आरक्षक विलियम को जानकारी मिली थी कि एक माह पहले कोर्ट (court) से मिली जमानत के बाद जेल से एक आरोपी छूटकर बाहर आया है एवं घटना स्थल के आसपास उसे कुछ समय पहले देखा भी गया था. 4
cctv में नजर आ रहे हुलिया से उसका हुलिया भी मिलान हुआ. इसी आधार पर पुलिस (police)ने आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ लिया. सख्त पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
इस ख़बर को भी पढ़ें :- motihari bihar थ्रेसर की चपेट में आने से किशोर की मौत ?
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े:-Gold Earrings Designs